काठगोदाम पुलिस ने एक चरस तस्कर को अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार
नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल” द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ० श्री जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम/ यातायात नैनीताल, व नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण मे व थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा गौलापार क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 314 ग्राम चरस के साथ दिनांक 8/1/24 को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त के विरुद्ध FIR NO 07/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार-
विक्की जोशी पुत्र खीमानन्द जोशी निवासी बागजाला गौलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष
गिरफ्तारी टीम-
1. उप निरीक्षक मनोज कुमार थाना काठगोदाम 2.हे0कानि0 हरवंश सिंह राणा
3. कानि0 40 त्रिलोक सिंह