ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल मॉल रोड के पास शालीमार होटल के पीछे बायोटेक कॉम्प्लेक्स स्थित श्रीहोम के पास स्थित एक आवासीय घर में आग लगने से काफी नुकसान हुआ 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। माल रोड में शालीमार होटल के पीछे स्थित बायोटेक कॉम्प्लेक्स स्थित श्रीहोम के पास स्थित एक आवासीय घर में गुरुवार की सुबह आग लग गई । आग लगते समय घर बन्द था और पड़ोस के लोगों ने मकान मालिक को आग लगने की सूचना दी ।

आग लगते ही वहां मौजूद लोगों ने घर की छत पर रखी पानी की टँकी खोल दी ।जिससे आग में कंट्रोल हो गया । फायर ब्रिग्रेड को भी तत्काल सूचना दे दी गई थी और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी ।

बताया गया है कि यह घर अमित जोशी का है । उनकी पत्नी हरिप्रिया जोशी मल्लीताल स्थित केंद्रीय ऑफिस में सेवारत हैं । वे सुबह घर बन्द कर ऑफिस चली गई थी और घर में कोई नहीं था ।

उनका परिवार हल्द्वानी में रहता है । आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है । शार्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है । आग से लकड़ी के घर व फर्नीचर को काफी क्षति हुई है ।

यह भी पढ़ें :  एमएस धोनी पर कार्रवाई की तैयारी में झारखंड सरकार, क्या है मामला
error: Content is protected !!