ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मां ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को पहले तो जमकर गाली गलौज की फिर नर्स के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।

नर्स ने मरीज की मां के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात नर्स पूजा निवासी हाईडिल गेट अपनी ड्यूटी कर रही थी।

इतने में ही अस्पताल में भर्ती भास्कर गोस्वामी की मां पूजा के उसके पास आई और उससे गाली गलौज करने लगी जब पूजा ने इसका विरोध किया तो उक्त महिला ने उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

पूजा ने महिला से पूछता रह गई लेकिन महिला ने फिर से उस पर हमला करने का प्रयास किया। इसी बीच महिला का पति आ गया और महिला को दूर ले गया। पूजा ने इसकी शिकायत प्राचार्य, मेडिकल सुपरीटेंडेंट, नर्सिंग अध्यक्ष, के साथ ही पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, उधर अस्पताल में नर्स ने अपनी जान को खतरा बताया है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने शहर में चलाया सत्यापन अभियान,300 से अधिक श्रमिकों का किया सत्यापन
error: Content is protected !!