ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सामाजिक कार्यकर्ता भुवन पोखरिया ने निदेशक डेयरी उत्तराखंड को ज्ञापन सौंप कर लालकुआं दुग्ध संघ के जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने  की मांग

हल्द्वानी। समस्त दुग्ध उत्पादकों उपभोक्ताओं की ओर से प्रेषित किये जा रहे ज्ञापन की निम्न मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने विषयक।

 कुमाऊं कमिश्नर  की जांच आख्या प्रेषित सचिव शासन भ्रष्टाचार दुग्ध संघ लालकुआँ शासन के आदेश के क्रम मे तत्काल सामान्य प्रबंधक दुग्ध संघ लालकुआं समेत सभी जिम्मेदार अधिकारियों का निलंब करें। रिकवरी मुकदमे की कार्यवाही करें।

11 करोड़ों के० भ्रष्टाचारियों से रिकवरी कर प्रल्या दुग्ध उत्पादक के खाते में 10 रु० प्रति ली० के हिसाब से भुगतान किया जाय।

मेलामाइन एल्कोहल मिलाकर दुध पिलानवाले जनता की अधोमानक दूध पिलाने डेयरी विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो पर मुकदमा FIR कर उन सभी को निलंबित किया जाय  प्रत्येक  की जांच कर एक दुग्ध डेयरी में मशीने पारदर्शी तरीके से दूध खरीद की जाय।

सामाजिक कार्यकर्ता भुवन पोखरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि डेयरी निदेशक उत्तराखंड एक सप्ताह के भीतर लाल कुआं दुग्ध संघ की अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें,अन्यथा क्षेत्रवासियों को उग्र आंदोलन को विवस होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में आज सुबह आया भूकंप, 15 सेकेंड कांपी धरती
error: Content is protected !!