हल्द्वानी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है। जिसमें जनपद के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के निर्देश डीएम वंदना सिंह द्वारा दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कई ऐसे अधिकारी हैं जो चुनाव से पहले ट्रांसफर हो रहे हैं, ऐसे में उनको चुनाव की जिम्मेदारियों से हटाया जाएगा और अन्य अधिकारियों को चुनाव में किस तरह से ड्यूटी करनी है।
इसके बारे में बताया गया है। चुनाव के दौरान किस तरीके से अधिकारियों को निर्वाचन के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक और पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने हैं इस पर होमवर्क किया गया है।