ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग”इकोनॉमी ऑफ़ उत्तराखंड” में पुस्तक का हुआ विमोचन

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला 

 नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल में “इकोनॉमी ऑफ़ उत्तराखंड” पुस्तक का विमोचन रिटायर्ड प्रोफेसर जी एस मेहता, गिरी इंस्टीट्यूट, लखनऊ द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग में विभिन्न प्राध्यापक एवम शोध छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

उत्तराखंड प्रदेश की अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं का समावेश किए हुए यह पुस्तक डा0 जीतेंद्र कुमार लोहनी, प्रोफेसर रजनीश पांडे तथा डा0 सारिका वर्मा द्वारा लिखी गई है। जिसमें उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का ऐतिहासिक परिचय, विशेषताएं, जनसंख्या, कृषि, बागवानी, उद्योग, पर्यटन जैसे अर्थव्यवस्था के मुख्य पहलुओं को समावेश किया गया है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में महिलाओं के योगदान की भी चर्चा इस पुस्तक में को गई है। लेखकों द्वारा बताया गया की उक्त पुस्तक शोधार्थियों एवं छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। आज विभाग में भावना राय सहित अन्य परीक्षार्थी ने अपनी पीएचडी की अंतिम परिक्षा दी।एक्सपर्ट प्रो जी एस मेहता रहे 

पुस्तक के उद्घाटन के अवसर पर कूटा अध्यक्ष एवं निदेशक अतिथि प्रोफेसर निदेशालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रोफेसर ललित तिवारी, डा0 नंदन सिंह बिष्ट, डा0 जितेंद्र कुमार लोहनी, डा0 सारिका वर्मा, डा0 ऋचा गिनवाल, डा0 दलीप कुमार, नवीन राम, डा0 प्रीति चंद्रा, डा0 नंदन बिष्ट, मनजीत, रश्मि, निशा, दिव्या, गीता सनवाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  कुमाऊँ विश्वविद्यालय की छात्रा कु0 तनुजा आर्या "यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सलेंस आवॉर्ड" से सम्मानित
error: Content is protected !!