ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में तल्लीताल भवाली मार्ग के समीप छावनी परिषद क्षेत्र के जंगल में लगी आग मौके मे पहुंचे अग्निशमन के कर्मचारी 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में नैनीताल भवाली मार्ग के समीप छावनी परिषद क्षेत्र के जंगल में लगी किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा कूड़े के ढेर में आग लगा दी। और आग पूरा जंगल में फैल कर आवासीय क्षेत्र तक आग पहुंच गई थी। छावनी परिषद में रह रहे लोगों में हड़कप मच गया।

 तुरंत आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। तुरंत मौके पहुंच कर दमकल कर्मचारियों ने जैसे-तैसे आग में पाया काबू

 दमकल के कर्मचारी हरनाम ने बताया नाले में किसी अनजान व्यक्ति ने कूड़े का ढेर में आग लगा दी थी पुरे जंगल में आग फेलकर छावनी परिषद तक पहुंच गई थी हमारे कर्मचारियों के द्वारा 1 घंटे कड़ी मकसद के बाद आग में काबू पा लिया था

 मौके में मौजूद थे हरनाम सिंह मक्खन सिंह अमरदीप सिंह, जसवीर सिंह,मोहम्मद उमर, मोहन सिंह मेहता,दीपक बिष्ट, चालक सलामत जान,आदि अग्निशमन कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 20 दिसंबर 2024
error: Content is protected !!