ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में सिल्वर्टन होटल के समीप एक घर में लगी आग 

फायर सर्विस की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  मॉल रोड में सिल्वर्टन होटल के समीप मैलविल हॉल के आउट हाउस में आग लग गई। बताया गया कि आउट हाउस में केवल एक नैपाली ही रहता था।

आग लगने के बाद स्थानीय अरुण कुमार साह ने फायर विभाग और पुलिस को सूचित किया। विद्युत विभाग ने क्षेत्र की बिजली का शट डाउन कर दिया। फायर की छोटी और बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची। घटना के समय आउटहाउस में रहने वाला नैपाली बाहर गया हुआ था।

आग लगने के बाद घर की छत से बल्लियां जल जलकर गिरने लगी। शुरू में पानी की कमी पड़ने के बाद आसपास के होटल स्वामियों ने अपनी पानी की टंकियों से पानी उपलब्ध कराया।

फायर एल.एफ.एम.हरनाम ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचने मिली उनकी गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी।

फायर सर्विस के अलावा आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने मादद करी। घटनास्थल मौजूद थे, हरदम सिंह, जसवीर सिंह,कुलदीप,संदीप कुमार, मोहम्मद उमर, एस आई दीपक बिष्ट अमरदीप सिंह, मोहन सिंह मेहता, सलामत जान, आदि अग्निशमन कर्मचारी के साथ पुलिसकर्मी शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 21 दिसंबर 2024
error: Content is protected !!