ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने ऐरोड मे चल रहे जय ब्रह्मदेव क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 मैंच का किया शुभारम्भ। 

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

रानीखेत। रानीखेत विधानसभा के अन्तिम गाँव ऐरोड पहुँचकर विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने यहॉ चल रहे जय ब्रह्मदेव क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ किया।

सर्वप्रथम ऐरोड पहुंचने पर ग्रामीणो ने फुल मालाओ से उनका स्वागत किया। जिसके बाद विधायक ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया।

विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने अपने संबोधन मे कहा कि मैं गांव में पहले भी कई बार आ चुका हूं, और आप सभी ने मुझे हमेशा आशीर्वाद और साथ दिया है। मैं जानता हूं कि रानीखेत के आसपास के गांवों में दीपक तले अंधेरे जैसा हाल है।

यहा विकास नहीं पहुंच पाया, सड़कें ठीक नहीं है, मंदिर भी ठीक नहीं करवाए जा रहे हैं, और पानी की भी समस्या बनी रहती है। पानी की समस्या के निवारण के लिए, हमारी सरकार ने पूरे रानीखेत क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत करवाई है।

सड़कों और रास्तों की समस्या के लिए भी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। विधायक निधि से पहली धनराशि 2.5 लाख रुपए ऐरोड में जन कार्य के लिए प्रदान की है।

विधायक ने कहा कि मैं चाहता हूं कि नव ननिर्मित चिलियानौला रानीखेत नगर पालिका में ऐरोड़ और ऐरोली गांव भी शामिल हो जाए, ताकि निरंतर विकास की संभावनाएं और बढ़ जाएं।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पालिका के प्रस्ताव को स्वीकृति देकर केंद्र को भेज दिया है, बहुत जल्द ऐरोड, ऐरोली समेत रानीखेत नगर पालिका में विकास की एक नई गंगा बहेगी। जिसके लिए कुछ समय बाद मैं आपके बीच में फिर से बधाई देने आऊंगा।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, सरपंच कुन्दन मेहरा, मन्डल महामंत्री दर्शन बिष्ट, चन्दन मेहरा,.दर्शन सिंह मेहरा, पूरन मेहरा, रेनू मेहरा, बसन्ती मेहरा, रोहित व हिम्मत सिंह मेहरा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  हरक सिंह रावत की करीबी BEO दमयंती रावत सस्पेंड, करोड़ों के घपले की होगी जांच
error: Content is protected !!