ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रामलीला मैदान के पास राम मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर स्वच्छता अभियान चलाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चलाए जा रहे इस स्वच्छता अभियान के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी इस अभियान में शामिल हुए।

अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने भी राम मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर इस अभियान में भाग लिया है।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने से इस समय पूरे देश में भक्तिमय माहौल है और लोग 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उस दिन सभी लोग दीए जलाकर और आतिशबाजी कर दिवाली मनाएंगे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे, वीडियो.....
error: Content is protected !!