ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में मौसम हुआ सुहावना वही तराई में शीतलहर और घने कोहरे से जीवन हुआ अस्त व्यस्त

1 से लेकर कक्षा 12 तक हुए स्कूल बंद 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। जहां एक तरफ मौसम बड़ा सुहाना बना पड़ा है पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी नैनीताल धूप का मजा ले रहे हैं वही तराई में शीत लहर और घने कोहरे से लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है सुबह शाम घने कोहरे से जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

इसके साथी ही मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार घने कोहरे की सम्भावना को देखते हुये मैदानी क्षेत्र हल्द्वानी, लालकुआ, कालाढूगी एवं रामनगर के स्कूलों में 19 जनवरी को अवकाश रहेगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट

    अपर जिला मजिस्टेट पी.आर. चौहान ने बताया कि भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के मैदानी भागों में 19 जनवरी (शुक्रवार) को शीतलहर एवं घने कोहरे की सम्भावना व्यक्त की गई है।

वर्तमान में जनपद के मैदानी क्षेत्रों (हल्द्वानी,लालकुऑ, कालाढूंगी व रामनगर) में शीत दिवस एवं कोहरे की स्थिति बनी हुई है जिसके फलस्वरूप अत्यधिक ठंड शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से जनपद के मैदानी अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के जान-माल के खतरे की सम्भावना है। 

      अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री चौहान ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 19 जनवरी (शुक्रवार) को जनपद के मैदानी क्षेत्रों हल्द्वानी,लालकुऑ, कालाढूंगी व रामनगर के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : आखिरकार विधायक सुमित हृदयेश ने क्यों कहा कि अपने ही जाल में फस गई भाजपा
error: Content is protected !!