ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल जिला अधिकारी वंदना सिंह ने किया ठंडी सड़क पर स्थित डी एस बी गर्ल्स छात्रावास का निरीक्षण

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। जिलाधिकारी  वंदना सिंह ने बीते दिनों नैनीताल ठंडी सड़क पर स्थित डीएसबी गर्ल्स हॉस्टल (कलावती पंत महिला छात्रावास) के निकट हुए भू-स्खलन को रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे उपचारात्मक कार्यों का निरीक्षण किया।

जिसकी कुल लागत 1034 लाख रुपए है। अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग द्वारा तकनीकी जानकारी देते हुए बताया गया कि कार्यस्थल पर एसडीए (सेल्फ ड्रिलिंग एंकरिंग) का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने यह भी बताया कि कार्य के निर्माण हेतु आ रही सामग्री के रखने की उचित व्यवस्था नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर नैनीताल प्रमोद कुमार को निर्देश दिए कि विद्यालय प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण सामग्री को रखने के लिए स्टोर रूम हेतु आवश्यक स्थान उपलब्ध कराया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता सहित कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिए उन्होंने कहा भविष्य में पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने हेतु आवश्यक प्राविधान कर लिए जाएं।

इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर, नैनीताल प्रमोद कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग अनिल वर्मा, सहायक अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग डीडी सती आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  एम्बुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे तस्करों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी,58 किलो गांजा सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार
error: Content is protected !!