ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

त्रिवेणी संगम खनश्यू मै उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में धूम

विधायक कैड़ा ने मंच के लिए दिये 5 लाख

भीमताल/ओखलकांडा। भीमताल विधानसभा क्षेत्र ओखलकांडा ब्लॉक के त्रिवेणी सगम गलनी खनश्यू उत्तरायणी कौतिक कमेटी द्वारा आयोजित में दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक महोत्सव के द्वितीय दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया।

कार्यक्रम में कुमाऊ के प्रदेश स्तरीय व स्थानीय कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। ख़ुशी जोशी, राकेश पनेरू,प्रवाह सस्कृतिक एवं जनकल्याण समिति अल्मोड़ा की टीम के अलग -अलग गानों मै विधायक राम सिंह कैड़ा सहित ग्रामीणों खूब थिरके।

 इस दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक महोत्सव में ओखलकांडा ब्लॉक सहित भीमताल क्षेत्र व स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

विधायक कैड़ा ने सभी को उत्तरायणी और कौतिक, घुघुतियां की बधाई देते हुए कहा कि पहाड़ी भाषा को जीवित रखने के लिए इस तरह के आयोजनों की जरूरत है उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति बचाने के लिए आगे आना चाहिए।

विधायक ने कहा मेले का मकसद है कि उत्तराखंड की लोक कला लोक संस्कृति की इस तरह के कार्यक्रम से पहचान मिले ये हमारा और सबका प्रयास होना चाहिए।

विधायक राम सिंह कैड़ा ने त्रिवेणी सगम गलनी खनश्यू मै सास्कृतिक मंच बनाने के लिए विधायक निधि से 5 लाख देने की घोषणा की।

विधायक ने आयोजक मंडल की टीम को उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का सफल आयोजन हेतु बधाई दी।

इस दौरान विधायक के पवन देव, राम सिंह मेवाड़ी,ललित बर्गली, रवि गोस्वामी, राजू बर्गली ब्यापार मंडल अध्यक्ष , घनश्याम सुयाल, प्रकाश थूवाल, संजय ऐरी,करन किशोर , गजेंद्र बर्गली,पंकज सुयाल, राम सिंह मछखोलिया,दीपक मेहता,डीकर मेवाड़ी,जगत बोरा, दीपक बर्गली,चिराग बोरा, निखिल महतोलिया, युगल सम्मल,अनिल थूवाल, मोहन पलडीया, लक्ष्मण चिलवाल, , हेमत सनवाल, निर्मल मटियाली,रविन्द्र गोस्वामी, जानकी बर्गली, यशू बर्गली चुणामनी फुलारा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  महिलाओं की भलाई के लिए हैं कानून, पति से जबरन वसूली करने को नहीं; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
error: Content is protected !!