ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गौशाला निर्माण के संबंध में अधिकारियों संग की बैठक,

उपजिलाधिकारी रामनगर राहुल शाह और ईओ नगर पालिका रामनगर महेंद्र यादव बैठक में रहे मौजूद 

हल्द्वानी। जनपद में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे गोवंशीय निराश्रित पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं व किसानों की फसल को नुकसान से बचाने और निराश्रित पशुओं के सुरक्षात्मक कार्यों के दृष्टिगत विभिन्न नगर क्षेत्रों में गौशालाओं का निर्माण किया जाना है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने रामनगर क्षेत्र में गौशाला निर्माण की प्रगति के संबंध में उपजिलाधिकारी रामनगर राहुल शाह और ईओ नगर पालिका रामनगर महेंद्र यादव के साथ कैंप कार्यालय हल्द्वानी में बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका रामनगर ने बताया कि रामनगर पालिका के द्वारा गौशाला निर्माण हेतु डीपीआर आदि समस्त कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है तथा धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गौशाला निर्माण कार्य की तत्कालिकता को देखते हुए गौसदन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र कर ली जाए, उन्होंने यह भी कहा कि गौसदन/गौशाला संचालन कार्य के लिए ऐसे व्यक्ति, संस्था या एनजीओ का चयन किया जाए, जिनको गोवंश पालन का अनुभव हो तथा जिनके द्वारा पूर्व में गोवंश संबंधी कार्य किये गये हों।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका ईओ को निर्देश दिए कि गौसदन निर्माण कार्य के लिए कार्यदायीं संस्था नामित कर शीघ्र कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही समय-समय पर निर्माणाधीन कार्य की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के साथ ही कार्य की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : उत्तराखंड राज्य बनने के 25 साल बाद भी हालत जस के तस, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलती तस्वीर
error: Content is protected !!