पेड न्यूज़, फेक न्यूज़, गलत एवं मिथ्या समाचार के प्रकाशन पर एमसीएमसी कमिटी की रहेगी नजर
हल्द्वानी। जिला निर्वाचन विभाग के मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा पत्रकारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पेड न्यूज़ सहित इलेक्शन संबंधित संवेदनशीलता के सभी नियम कायदे कानून को विस्तार से बताया गया।
इसके अलावा इलेक्शन में कवरेज के लिए आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए पत्रकारों से सुझाव भी लिए गए एमसीएमसी कमेटी के नोडल विशाल मिश्रा ने बताया कि निष्पक्षता एवं पारदर्शी तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न हो इसके लिए यह समिति विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के अलावा केबल नेटवर्क सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुवीक्षण करेगी तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी या राजनीतिक दल के निर्वाचन से संबंधित सभी विज्ञापनों, पेड न्यूज़ निर्वाचन संबंधित समाचारों पर नजर रखेगी।
उन्होंने बताया की निर्वाचन आयोग द्वारा सभी माध्यम से विज्ञापन का रेट चार्ट उपलब्ध कराया गया है साथ ही, सभी राजनैतिक दलों को भी यह चार्ट उपलब्ध करा दिया जाएगा।