ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. कांग्रेस के लिए यह चुनाव करो या मरो जैसा है जबकि बीजेपी इस बार इतिहास रचने के मूड मे है. नरेंद्र मोदी के अगुवाई में बीजेपी सत्ता की हैट्रिक और 400 पार सीटें ही जीतने का टारगेट ही नहीं रखा बल्कि अपने वोट को बढ़ाकर 50 फीसदी से अधिक करने का है।

देश में 400 पार सीटें कांग्रेस जीतने में कामयाब रही है, लेकिन 50 फीसदी वोट हासिल नहीं कर सकी. ऐसे में देखना है कि बीजेपी यह यह करिश्मा 2024 में चुनाव में करके दिखा पाएगी?

आजादी के बाद अब तक देश में 17 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं और 2024 में 18वां लोकसभा चुनाव है. 17 लोकसभा चुनाव में 10 बार ही पूर्ण बहुमत के साथ राजनीतिक दलों ने सत्ता हासिल हुई हैं. कांग्रेस सात बार, बीजेपी दो बार, एक बार जनता पार्टी को बहुमत मिला है. इसके अलावा 7 लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. देश में अब तक सबसे ज्यादा सीटें व वोट 1984 में मिले हैं।

10 बार बहुमत, 50 फीसदी पार नहीं

आजादी के बाद देश में पहली बार 1951-52 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 45 फीसदी वोटों के साथ 364 सीटें जीतने में कामयाब रही. साल 1957 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 47.8 फीसदी वोटों के साथ 371 सीट जीती थी. 1962 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 44.7 फीसदी वोटों के 361 सीट जीती थी. 1971 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 43.7 फीसदी वोटों के साथ 352 सीटें जीतने में सफल रही थी.

साल 1977 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी ने 41.3 फीसदी वोटों के साथ 295 सीटें जीतने में सफल रही थी. इसके बाद 1980 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 42.7 फीसदी वोटों के साथ 353 सीटें जीती थी. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 48.1 फीसदी वोटों के साथ 415 सीटें जीतने में कामयाब रही. कांग्रेस 1984 के बाद जितने चुनाव हुए है, उसे न ही बहुमत मिली है और न ही 40 फीसदी के पार वोट मिले.

पीएम मोदी के अगुवाई में बीजेपी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 31.4 फीसदी वोटों के साथ 282 सीटें जीतने में कामयाब रही. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 37.76 फीसदी वोटों के साथ 303 सीट जीतने में सफल रही. बीजेपी का यह अब तक सबसे ज्यादा वोट है और सीटें है.

1984 में सबसे ज्यादा वोट मिले

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में लोकसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस 48.1 फीसदी वोटों के साथ 415 सीटें जीतने में कामयाब रही है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. कांग्रेस भले ही सात बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई हो, लेकिन एक बार भी उसे 50 फीसदी वोट नहीं मिल सका. अब बीजेपी ने 2024 के चुनाव में एक बड़ा टारगेट सेट किया है, जिसमें 400 पार सीटें जीतने के साथ 50 प्रतिशत वोट भी हासिल करने का है।

1984 में सबसे ज्यादा वोट मिले

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में लोकसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस 48.1 फीसदी वोटों के साथ 415 सीटें जीतने में कामयाब रही है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. कांग्रेस भले ही सात बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई हो, लेकिन एक बार भी उसे 50 फीसदी वोट नहीं मिल सका. अब बीजेपी ने 2024 के चुनाव में एक बड़ा टारगेट सेट किया है, जिसमें 400 पार सीटें जीतने के साथ 50 प्रतिशत वोट भी हासिल करने का है.

क्या बीजेपी रच पाएगी इतिहास?

बीजेपी ने 2024 के चुनाव में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है. बीजेपी को 50 प्रतिशत पार वोट हासिल करने के लिए 2019 की तुलना में 12 फीसदी वोट अधिक हासिल करने है. इसके लिए बीजेपी ने तमाम नार्थ से साउथ तक छोटे दलों के साथ हाथ मिलाया है. इसके अलावा बीजेपी ‘मोदी की गारंटी’ को सियासी हथियार बनी रही है. बीजेपी मोदी की गारंटी को लोकसभा चुनाव में प्रमुखता से लोगों के बीच पहुंचाने की कवायद कर रही ताकि जनता के विश्वास को अधिक से अधिक हासिल कर सके.

मोदी की गारंटी पर बीजेपी का पूरा फोकस

बीजेपी के चुनावी वादों और भारत के प्रति उसके दृष्टिकोण को ‘मोदी की गारंटी’ के नारे के तहत ही फोकस कर रही. पीएम मोदी यह कहते रहे हैं कि ‘जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है. पीएम मोदी की सलाह पर पार्टी का जोर गरीबों, युवाओं, किसान और महिलाओं पर है।

इस तरह बीजेपी सभी वर्ग के वोट को हासिल करने की है, जिसके जरिए जातीय कार्ड को मात देने की स्ट्रैटेजी है. पीएम मोदी यह बात कहते रहे हैं कि उनके लिए देश में गरीब, युवा, किसान और महिलाएं ही चार जातियां हैं. देखना है कि इन सारी कवायद से बीजेपी क्या 50 फीसदी वोटों के लक्ष्य को हासिल कर पाएगी?

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए बेताब होटल एसोसिएशन, तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन
error: Content is protected !!