ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

वोट नहीं डाला तो लगेगा 350 रुपए का जुर्माना! चुनाव आयोग ने बताया क्या है इस दावे का सच

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में वोट न देने वालों के बैंक अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे।

पोस्ट में यह दावा भी किया जा रहा है कि जिन वोटर्स के बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होंगे, उनका यह पैसा मोबाइल रिचार्ज के समय कट जाएगा।

इसको लेकर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी है. इलेक्शन कमीशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और आयोग ने ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया है. वहीं, भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो  ने भी इस दावे को फर्जी बताया है. पीआईबी ने लोगों से कहा है कि वह इस तरह की भ्रामक खबरों को शेयर न करें।

क्या है वायरल मैसेज का दावा?
वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग उनके बैंक खातों से 350 रुपये काट लेगा. अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपके मोबाइल से पैसे काट लिए जाएंगे. इसके लिए मिनिमम 350 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, इससे कम रकम से फोन रिचार्ज ही नहीं होगा।

मैसेज में कहा गया है कि कोई वोटर इस आदेश के खिलाफ कोर्ट न जा पाए, इसके लिए आयोग ने पहले ही कोर्ट से मंजूरी ले ली है। इसके खिलाफ अब कोई भी शख्स याचिका दायर नहीं कर सकता।

19 अप्रैल को होगी वोटिंग
पिछली बार की तरह इस बार भी देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे फेज के लिए 7 मई और चौथे चरण के लिए 13 मई को वोटिंग होगी।

वहीं, पांचवें फेज के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 और सांतवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. चार जून 2024 को आम चुनाव के नतीजों का ऐलान को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल - भवाली मार्ग में दो युवक नशे की हालत में जा गिरे खाई में
error: Content is protected !!