ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 स्व.जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत मे मतदाता जागरुकता पर निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। स्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 24 यू0 के0 गर्ल्स बटालियन एन0 सी0 सी0 के सहयोग से स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरुकता पर निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता दिनांक 01 अप्रैल को तथा पोस्टर प्रतियोगिता 02 अप्रैल को आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पांडे द्वारा किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय “मजबूत लोकतंत्र में युवा मतदाता की भूमिका” निर्धारित किया गया।

इस प्रतियोगिता में वर्षा पंत, बी0 ए0 चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम, डॉली जोशी, बी0 एस0 सी0 चतुर्थ सेमेस्टर तथा टीना आर्या, बी0 ए0 चतुर्थ सेमेस्टर संयुक्त रूप से द्वितीय तथा संगीता फर्त्याल, बी0 ए0 चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर सुमिता गढ़कोटी ने निभाई।

मतदाता जागरुकता सप्ताह पर द्वितीय दिवस में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में टीना आर्या, बी0 ए0 चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम, संगीता फर्त्याल,बी0 ए0 चतुर्थ सेमेस्टर द्वितीय तथा बबीता जोशी, बी0 एस0 सी0 चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर निधि पांडे तथा डॉक्टर हिमानी नेगी ने निभाई।

प्रतियोगिताओं का आयोजन स्वीप नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिमन्यु कुमार, सहायक नोडल अधिकारी पूजा तथा 24 यू0 के0 गर्ल्स बटालियन प्रभारी डॉक्टर रूपा आर्या के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर बरखा रौतेला, डॉक्टर महिराज मेहरा, डॉक्टर तारा चंद्र तथा मोहित उप्रेती उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें :  एमएस धोनी पर कार्रवाई की तैयारी में झारखंड सरकार, क्या है मामला
error: Content is protected !!