शेयर बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा टूटा है और 1147.89 अंक या 1.50% गिरकर 75,320.89 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी 9 बजकर 19 मिनट पर 399.15 अंक या 1.72% गिरकर 22864 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
चुनावी नतीजों के दिन बीएसई का सेंसेक्स 183 अंक या 0.24% की गिरावट के बाद 76,285 पर खुला है. निफ्टी 84.40 अंक या 0.36% की गिरावट के बाद 23,179 पर खुला।