नैनीताल बलियानाला क्षेत्र के लिये बड़ा खतरा मंडराया
रिपोर्टर -गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। बलियानाला शहर के लिये बड़ा खतरा तो है मगर अब इसी नाले से आलूखेत और निचले इलाकों पर संकट बन गया है..सरकार ने नया ट्रीटमेंट तो शुरु किया लेकिन खतरा अब दूसरी जगहों के लिये बन गया है।
नैनीताल का आधार बलियानाले ने अब दूसरी पहाड़ी पर खतरे के बादल ला दिये हैं..आलूखेत की पहाड़ी पर इसी नाले से संकट बन रहा है तो गांव के आस पास धंसाव और पहाड़ी गिरने का खतरा बन गया है।
हालात ये हैं कि इस बारिश में चायना बाँर्ड़र को जोड़ने वाला वीरभट्टी पुल के नीचे कटाव से खतरा बन रहा है तो आस पास के घरों पर भी संकट है..वहीं नैनीताल हल्द्वानी रोड़ पर भी संकट दिखने लगा है और उप्परी इलाके भी खतरे की जद में हैं ।
स्थानीय लोगों ने सिचाई विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल पिछले कुछ सालों में बलियानाले से कटाव तेजी से हो रहा था तो 2017 में सिचाई विभाग ने भूकटाव रोकथाम के काम किये लेकिन वो भी पानी के साथ बह गये हैं।
हांलाकि अब सरकार ने 177 करोड़ में ट्रीटमेंट का काम फिर शुरु किया तो उसके बाद नए भूस्खलन क्षेत्र इस इलाके में तैयार हो गये हैं। हांलाकि जिला प्रशासन दूसरे चरण में काम कराने की बात कह रहा है।
बहरहाल ट्रीटमेंट के कामों पर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं मगर अब नए इलाकों में बने डेंजर जोन से लोग चिंतित हैं..हांलाकि जरुरी होगा कि प्रशासन खुद इसकी माँनिटरिंग करे ताकि भविष्य के खतरे को कम किया जा सके।