ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल  द्वारा सभी अधिनस्थों को जनपद में अपराधो की रोकथाम करने तथा पंजीकृत अभियोगों का त्वरित अनावरण, बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के प्रभावी पर्यवेक्षण में  नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा एवम् थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा 1 शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया। 

 ओम प्रकाश पुत्र श्री स्व0 जगदीश पुंडीर निवासी बरेली रोड पुरानी आईटीआई बिचली रोड बिचली गौजाजाली आवला चौकी गेट थाना वनभूलपुरा नैनीताल मो0न0- 7455976941 द्वारा थाना बनभूलपुरा पर आकर तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात द्वारा उसकी मोटरसाईकिल स्प्लेंडर हीरो न्यू बिना नम्बर प्लेट, जिसका इंजन न0- HA11E8RHC60204, चैचिस न0- MBLHAW232RHC90401, को दिनांक 13.07.2024 की रात में मंडी गेट के पास बरेली रोड, वैष्णो स्वीट्स के बाहर से चोरी कर लिया गया है।

वादी की तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मु०अ ०सं०-152/2024 U/S 303 (2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना अपर उ0नि0 विनोद कुमार को सुपुर्द की गई।

पुलिस टीम द्वारा एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में चोरी के अभियोग में अभियुक्त की तलाश/पतारसी सुरागरसी करते हुऐ मुखविर की सूचना पर अभि0 मौ0 उमेर पुत्र मौ0 यामीन निवासी हिमालया स्कूल के पास गौजाजाली थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 21 वर्ष को वाईपास रोड स्लाटर हाउस के पास से मय चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल की बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी है 

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 17 नवंबर 2024

You missed

error: Content is protected !!