ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

डायल 112 में झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करना एक व्यक्ति को पड़ गया भारी

भीमताल/ओखलकांडा।      खन्सयू पुलिस ने की 10,000 रुपये की चालानी कार्यवाही

    डायल 112 पर विक्रम सिंह निवासी सुआकोट पोखरी द्वारा सूचना दी गई कि गांव में झगड़ा हो रहा है और मुझे चाकू मार दिया गया है इस सूचना पर  रोहिताश सागर थानाध्यक्ष खन्सयू द्वारा तत्काल थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया तो सूचना असत्य पाई गई।

       शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि हमारा लेंटर पड़ा था , इसीलिए दारू पी ली थी, नशे में झूठी सूचना मेरे द्वारा दे दी गई।

     इमरजेंसी सेवा पर गलत सूचना देने तथा पुलिस को गुमराह करने के संबंध में शिकायतकर्ता विक्रम सिंह पुत्र श्री रणजीत सिंह निवासी ग्राम सुवाकोट पोखरी थाना खन्स्यू का धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹10,000 का कोर्ट का चालान कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा की कुशल रणनीति से देह व्यापार के संचालन में लिप्त महिला सरगना सहित 5 गिरफ्तार

You missed

error: Content is protected !!