ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर कोतवाली स्थित महिला समाधान केंद्र पहुंचे मायके और ससुराल पक्ष के लोग आपस में उलझ ही गए।

लेकिन थोड़ी देर में दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसें बरसने लगे। जिसके बाद पुलिस ने भी सख्ती दिखाई। मामले में चार लोगों को पकड़ हवालात में डाल दिया। इनके विरुद्ध शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बहेड़ी निवासी युवक की तीन साल पहले शादी हुई थी। मायके वालों ने हल्द्वानी में भी मकान बना रखा है। वहीं, पिछले कुछ समय से पति-पत्नी में विवाद होने लगे। जिसके बाद से महिला मायके में रहने लगी।

शुक्रवार को पारवारिक विवाद को लेकर महिला समाधान केंद्र में सुनवाई होनी थी। लेकिन कोतवाली गेट पर पहुंचते ही दोनों परिवारों में बहस शुरू हो गई।

लड़के का पिता बहू की गोद से अपने नाती को पकडऩे लगा तो उसने साफ मना कर दिया। इस बीच कोतवाली के सिपाही ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों से शांति बनाते हुए महिला केंद्र जाने को कहा। लेकिन केंद्र के बाहर फिर से झगड़ा शुरू हो गया।

देखते-देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात-घूंसें बरसाने लगे। हमले में एक व्यक्ति के मुंह से खून भी निकल गया। इसके बाद कोतवाली के पुलिसकर्मी दौड़ते हुए आए और हाथापाई में जुटे लोगों को अलग किया।

वहीं, मामले को लेकर कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में भाजपा का बागियों पर बड़ा एक्शन

You missed

error: Content is protected !!