चंपावत। टनकपुर में एक मैक्स वाहन किरोड़ा नाले में बह गया। बताया जा रहा है कि वाहन में 9 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया है. हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति की खोजबीन जारी है।
घटनास्थल पर पहुचें चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि किरौड़ा नाले के तेज बहाव में बही जीप में सवार नौ वर्षीय मंगल सिंह लापता है, जिसे ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हादसे के समय वाहन में नौ लोग सवार थे।
अधिकारी ने बताया कि पांचों घायलों का टनकपुर उप जिलाचिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुए श्रद्धालु ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा के रहने वाले थे।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 14 वर्षीय बलविंदर कौर और 24 वषीय सोना कौर के रूप में हुई है जबकि घायलों में मृतका की छोटी बहन सीमा (पांच) के अलावा दो सगी बहनें पवनदीप कौर और अमनदीप कौर, 12 वर्षीय गीता कठैत और जीप चालक उवैश (20) शामिल हैं।
दुर्घटनाग्रस्त जीप में सवार 58 वर्षीय प्रहलाद सिह को हादसे में चोट नहीं आयी और वह अपने घर लौट गए।
उपजिलाधिकारी के मुताबिक, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।
घटना को देखते हुए शारदा बैराज पर भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है।