ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 प्रधान डाकघर रानीखेत में “विभाजन की विभीषिका” प्रदर्शनी व डाक चौपाल का किया गया आयोजन।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। प्रधान डाकघर मालरोड रानीखेत में “विभाजन की विभीषिका” प्रदर्शनी व डाक चौपाल का आयोजन किया गया।

जिसमे डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में डाकपाल रानीखेत द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। डाकपाल द्वारा यहा पर उपस्थित जनता की समस्याओं व आशंकाओं का तत्काल समाधान किया गया।

कार्यक्रम मे विभाग की सेवाओं में उत्कृष्टता रखते हुए ग्राहकों से कैसे संबंध मजबूत किए जा सकते हैं, इस बारे में भी चर्चा की गई।

डाकपाल चंद्रशेखर परगाई ने बताया कि हमारे पोस्ट ऑफिस में “विभाजन की विभीषिका” प्रदर्शनी व डाक चौपाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्होने बताया कि जिस प्रकार देश के बटवारे के समय देशवासियों में डर, भय, दहशत और आतंक का माहौल था। इन सबको प्रदर्शनी के माध्यम से यहा पर दर्शाया गया।

हमारे द्वारा स्कूल के बच्चों और जनसामान्य को शामिल करते हुए इस जानकारी से लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता रहा है।

इस प्रदर्शनी का प्रतिवर्ष 10 से 14 अगस्त तक आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर डाक अधीक्षक अल्मोड़ा राजेश कुमार बिनवाल, सहायक अधीक्षक महेश प्रसाद, सुमित फर्तियाल, रजत सैनी, सूरज नेगी, जया जोशी, नम्रता, गोपाल सिंह, ललित पांडे, आनंद गोस्वामी सहित सभी डाकघर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डाकपाल चंद्रशेखर परगाई ने किया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी,एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार

You missed

error: Content is protected !!