खबर शेयर करे -

प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती के विरोध में विधायक सुमित ह्रदयेश को दिया ज्ञापन

हल्द्वानी। प्रधानाचार्य विभागीय सिमित भर्ती परीक्षा को निरस्त करने एवं शत प्रतिशत पदोन्नति की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी नैनीताल के नेतृत्व में वर्तमान पूर्व मंडलीय एवं ब्लॉक स्तर की पदाधिकारी एवं अन्य शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने हल्द्वानी के स्थानीय विधायक माननीय सुमित ह्रदयेश से मुलाकात की एवं उन्हें ज्ञापन देते हुए इस बात की मांग की कि आप तत्काल इस प्रमुख समस्या को उठाएं।

यह भी पढ़ें  रामगंगा बैराज के पास एक साथ मिले चार शव, प्रशासन में हड़कंप

शिक्षा मंत्री जी को इस नाते एक पत्र लिखें एवं शासन के स्तर पर इस गलत व्यवस्था का विरोध करते हुए शत प्रतिशत पदोन्नति की मांग को उठाएंगे।

विधायक ने आश्वासन दिया कि वह इस समस्या के समाधान हेतु प्रयास करेंगे,आज माननीय हल्द्वानी के विधायक  सुमित ह्रदयेश को ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में राजकीय शिक्षक संघ जनपद नैनीताल के जिला अध्यक्ष डॉ विवेक पाण्डेय, जिला मंत्री श्रीमती नमिता पाठक, जिला संरक्षक श्रीमती रेखा धनिक, जिला संगठन मंत्री गिरीश कांडपाल,कुमाऊँ मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बिष्ट मंडलीय संयुक्त मंत्री ममता जोशी पाठक, पूर्व मंडलीय मंत्री डॉ कन्नू जोशी, हल्द्वानी ब्लॉक मंत्री हरीश पाठक, हल्द्वानी ब्लॉक उपाध्यक्ष गणेश जोशी, गिरीश पनेरु, डॉ प्रमोद भट्ट,शेखर जोशी,प्रताप कुलियाल, के के आजाद आदि सम्मिलित रहे।