नैनीताल पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। भी कृष्ण जन्मष्मी की धूम रही,, दिन भर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा तो रात में पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड की चीफ जस्टिस ऋतु बहारी ने किया तो इस दौरान हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ती मनोज तिवाडी के साथ जस्टिस राकेश थपलियाल,पंकज पुरोहित के साथ विधायक नैनीताल मौजूद रहे।
तो जिले के अधिकारी कर्मचारी भी कार्यक्रम में पहुंचे। पुलिस विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिले के कोतवाली व थानों ने झांकिया लगाई तो पुलिस परिवारों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
हालांकि खास आकर्षण लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति रही जिसमें कलाकारों ने खूब रंग जमाया।
इन कलाकारों द्वारा गीत संगीत का ऐसा तड़का लगाया कि दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए।
देर रात तक कार्यक्रम चलते रहे जिसके बाद भगवान कृष्ण के जन्म को भव्य तौर पर मनाया गया। कुमाऊनी सिंगर गोविंद दिगारी के गीतों मे दर्शक झुम उठे।
जिले के विभिन्न थानों की ओर से कृष्ण झांकियों ने भी कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का मन मोह लिया। वही पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए नशे की रोकथाम व यातायात नियमों के पालन करने के उद्देश्य से नाटक भी प्रस्तुत कराए गए।
इस दोरान कार्यक्रम में अतिथि हाईकोर्ट न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल व महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, विधायक सरिता आर्य, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र व एसपी यातायात व अपराध हरबंस सिंह मौजूद थे।