ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

खेल दिवस पर उत्तराखंड के लिए विभिन्न खेलो में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को उत्तराखंड सरकार ने नकद राशि से सम्मानित किया गया। 

इसी क्रम में रा इ का पवलगढ़ कोटाबाग नैनीताल में कार्यरत डॉ ममता जोशी पाठक को राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वर्ण, एक कांस्य क्रमश: लंबी कूद व 100mt रेस मे जीतने के फल स्वरूप 40000/ cash prize से सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी डॉ ममता जोशी पाठक नकद इनाम जीत चुकी है, और तीन इंक्रीमेंट प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की पहली कर्मचारी बन चुकी है।

ममता की इस उपलब्धि पर सभी खेल प्रेमियों ने ख़ुशी जताई है और बढ़ायी दी है। 

नमिता पाठक जनपद मंत्री नैनीताल रा शि स, नरेश जोशी सचिव एथलेटिक्स एशोसिएशन नैनीताल,अंजू जोशी, रेखा धानिक, कृष्णा बिष्ट, राजकीय शिक्षक संघ जनपद नैनीताल अध्यक्ष विवेक पांडेय, जनपद मंत्री नमिता पाठक, संयुक्त मंत्री त्रिलोक चन्द्र ब्रजवासी , पूर्व मण्डली मंत्री कन्नू जोशी ,लश्मी काला, हेमा नेगी, रेणु बोरा, गोपाल कांडपाल आदि ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल: न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने चुनाव में आरक्षण संबंधी याचिका पर की सुनवाई
error: Content is protected !!