ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में सी आर एस टी इंटर कॉलेज में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहली बार 60 साल के ऊपर के खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। अंतर विद्यालयी, टेबल टेनिस प्रतियोगिता में ,वेटरनस (60 साल से अधिक की उम्र वाले खिलाड़ी)के लिए भी आयोजित होगी प

सी. आर. एस.. टी इंटर कॉलेज नैनीताल द्वारा आयोजित की जाने वाली द्वितीय
भुवन चंद्र साह मेमोरियल अंतर विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता तथा वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता, जिसमें 60 साल से ऊपर के उम्र के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे ।प्रतियोगिता का प्रारंभ 2 सितम्बर से होने जा रहा है तथा जिसका समापन 4 सितम्बर को किया जाएगा।

शीला होटल द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय भी प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रधानाचार्य। मनोज कुमार पांडे ने बताया कि छात्रों को इंडोर गेम के क्षेत्र में आसानी से एक प्लेटफार्म मिल सके, इस उद्देश्य से टेबल टेनिस का विद्यालय में ही अभ्यास, तथा प्रतियोगिता प्रारंभ की गयी है।

विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य आलोक साह ने इस प्रयास की सराहना करते हुवे, छात्रों के विकास में इंडोर गेम की महत्ता की बात कही।
कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र चौधरी ने टेबल टेनिस के प्रति छात्रों के बड़ते रुझान को, भविष्य के लिए अच्छे संकेत बताया। डॉ एस एस बिष्ट ने कहा कि सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके, ये विद्यालय का उद्देश्य है।
शीला होटल के प्रोपराइटर शैलेंद्र साह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर डॉ एस. एस बिष्ट, गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, रितेश साह , मनीष साह आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा और उनकी जीवन संगिनी कमांडेंट प्रीति प्रियदर्शिनी ने एक साथ पार की सफलता की एक और सीढ़ी
error: Content is protected !!