ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। वैश्य महासभा (रजि.) द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव 2024 के शुभ अवसर पर युवा वैश्य महासभा हल्द्वानी द्वारा हिन्दू धर्मशाला रामपुर रोड हल्द्वानी में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी है।

जिसमें आगामी 07 सितम्बर 2024 से श्री रामलीला मैदान में आयोजित श्री गणेश महोत्सव 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में कार्यक्रम की रूपरेखा को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया और उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने हेतु आग्रह किया गया।

श्री गणेश महोत्सव के आगाज के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा वैश्य महासभा द्वारा 06 सितम्बर 2024 को भव्य आमन्त्रण वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा और अध्यक्ष श्री अतुल जायसवाल जी व मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाहन किया तथा उपस्थित सभी युवाओं ने अपना समर्थन दिया।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री कपिल अग्रहरि जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वैश्य महासभा कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी, पूर्व अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी, श्री रूपेन्द्र नागर जी, श्री विनीत अग्रवाल जी, श्री रजत माहेश्वरी जी, श्री उमेश गुप्ता जी, श्री सुमित केसरवानी जी, श्री लोकेश साहू जी, श्री अक्षत अग्रवाल जी, डॉ श्री पंकज अग्रवाल जी, श्री रमेश केसरवानी जी, श्री वीरेन्द्र जायसवाल जी, श्री अनुज देवल जी, श्री सुनील माहेश्वरी जी, सोशल मीडिया प्रभारी श्री यश गुप्ता जी, श्री वैभव गुप्ता जी, श्री अभिषेक गुप्ता जी समेत सैकड़ों युवा साथियों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : परिवहन विभाग की कार्यवाही से लोगों का हो गया फजीहत, चालकों ने भी लगाए आरोप 
error: Content is protected !!