ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस ने बनबसा से हल्द्वानी आई अध्यापिका का कीमती जेवरात व समान से भरा बैग वापस लौटाया, अध्यापिका ने पुलिस का जताया आभार 

हल्द्वानी। श्रीमती अरूणा अध्यापिका ग्रोरियस स्कूल बनबसा से रोडवेज हल्द्वानी पर उतरकर टेंपो से लालडांट मुखानी को जा रही थी। उन्होंने उस टेंपो में अपना सामान भी रखा।

इस दौरान उनका एक बैग रोडवेज स्टेशन पर ही छूट गया, जिसमें उनके किमती आभूषण व सामान था। उसी समय वहां पर मौजूद एक मंगलपडाव के व्यापारी  विजय गुप्ता की नजर बैग पर पड़ी।

जिन्होने आस – पास रोडवेज पर पता किया। काफी खोजबीन करने पर भी बैग के मालिक का पता न मिलने पर वह बैग को लेकर श्री हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के कार्यालय पहुंचे।

इसके उपरान्त एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देश पर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा उक्त महिला की खोजबीन की गई और एसपी सिटी हल्द्वानी के माध्यम से उक्त बैग जिसमें कीमती जेवरात ब्रेसलेेट, अंगूठी, कान के झूमके व अन्य महत्वपूर्ण सामग्री थी को अध्यापिका श्रीमती अरूणा के सुपुर्द किया गया। अध्यापिका ने अपना खोया बैग वापस पाकर नैनीताल पुलिस का आभार जताया। 

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता ने बलियानाले ट्रीटमेंट का किया निरीक्षण
error: Content is protected !!