ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

साइबर क्राइम, महिलाओं की सुरक्षा,यातायात के नियमों का पालन करने थाना कालाढूंगी पुलिस टी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

नैनीताल/कालाढूंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा  द्वारा जनपद में महिलाओं की सुरक्षा,सड़क सुरक्षा तथा साइबर अपराधों के संबंध में जनता को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 20 /10/ 2023 को श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री गगनदीप सिंह कालाढूंगी के द्वारा अमर मेमोरियल इंटर कॉलेज कालाढुंगी के छात्र-छात्राओं को अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा/ यातायात सुरक्षा,साइबर अपराधों से बचाव के दृष्टिगत निम्न बिंदु पर स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर ने देखी नेशनल गेम्स की तैयारी

महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों तथा उन अपराधों से बचाव व कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी तथा जागरूक किया गया।

उत्तराखंड पुलिस ऐप गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराये जाने व महिलाओं के लिए ऐप की उपयोगिता के बारे में जानकारी के साथ-साथ जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 19 दिसंबर 2024

महिलाओं से संबंधित किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होने पर तत्काल डायल 112 में सूचना देने के संबंध में जानकारी तथा जागरूक किया गया।

यातायात ट्रैफिक नियमों से अवगत कराते हुए सभी को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई।

वर्तमान समय में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने एवं नशे पर अंकुश लगाये जाने तथा पुलिस का सहयोग करते हुए किसी भी प्रकार की गतिविधियां देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें :  भीमताल: तीन दिन से लापता 14 वर्षीय छात्रा का पेड़ से लटका मिला शव

वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई तथा बचाव के संबंध में किसी को भी अपनी बैंक डिटेल,ओटीपी शेयर न करने, अज्ञात फर्जी नंबरों से आने वाले फोन कॉल से सावधान रहने की अपील की गई।

error: Content is protected !!