ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में मां नंदा सुनंदा का डोला विधि विधान के साथ नगर भ्रमण के लिए निकलेगा

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। माँ नंदा देवी का डोला 12:00 बजे पूरे शहर में नगर भ्रमण के लिए निकलेगा प्रोफेसर ललित तिवारी ने कहा की विसर्जन के लिए नैना देवी प्रांगण से निकलेगा।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा का सड़क सुरक्षा को लेकर स्पष्ट संदेश- नशे में वाहन चलाया तो खैर नहीं, 364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण

पूरे शहर में भ्रमण करने बाद माँ नंदा सुनंदा का डोला शाम 7:00 बजे पाषाण मंदिर में मां का डोला विसर्जित किया जाएगा।

मां की जिस तरीके से अगवानी की गई थी। विसर्जन की परंपरा है। धर्म के अनुसार माँ की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी ।

उनका भी विसर्जन अनिवार्य होता है। आज नंम आँखो से लाखो भक्त मां को विदाई देंगे।

इसके साथ ही फूल और अक्षत से मां को अर्पित करंगे। ताकि उनका आशीर्वाद बना रहे।

error: Content is protected !!