भीमताल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ओखलकांडा की बिल्डिंग का पिछला हिस्सा भारी मलवा और पानी आने से क्षतिग्रस्त हो गया है।
जिसमें वर्कशॉप थी आईटीआई का वह कमरा खत्म हो चुका है।
आईटीआई के कर्मचारियों ने बताया है कि ऊपर से सड़क का लगातर पानी नीचे को रहा था।
जिस वजह से नाली चौक हुई और लगातार दीवार में पानी गिरने से बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हुई है।