ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल में रामलीला महोत्सव में माननीय रक्षा और पर्यटन मंत्री अजय भट्ट पहुंचे 

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। आजकल हर जगह रामलीला का दौर जारी है नैनीताल के भीमताल सहित आसपास के करीब दर्जन भर जगह रामलीला का मंचन चल रहा है भीमताल तर्ज चल रही रामलीला का अपना अलग ही मजा है।

राग रागिनी पर आधारित रामलीला का मंचन भीमताल में किया गया मंचन में दशरथ दरबार, जनक, दरबार के अलावा कई मंचन किए गए भीमताल तर्ज की रामलीला पूरे कुमाऊं में गई जाती है ठंड भरे मौसम मैं कलाकारों द्वारा अपने अभिनंदन का उंदा प्रदर्शन कर लोगों में जोश भर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

वही युवा पीढ़ी को राम के पदचिन्ह पर चलने की बात कह रहे हैं अभी यह मंचन कई दिनों तक और चलेगा। इस मौके पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा स्वागत किया गया।

वहीं रामलीला मंचन में सुंदर अभिनंय देखकर सांसद अजय भट्ट अपने को रोक नहीं पाए उन्होंने भी अपने अंदाज में रामलीला की चौपाई गाकर लोगों को रामलीला के किरदार को दिखाई दिया हर कोई उनके इस कला को देखकर खुश नजर आया।

भीमताल पहुंचे संसद ने आदर्श आदर्श रामलीला कमेटी सहित अन्य मंदिरों में अपने सांसद निधि से कई सौगातें दी फिलहाल इस नवरात्रि में मंत्री द्वारा विभिन्न कला का प्रदर्शन कर लोगों को राम के पद चिन्ह पर चलने का संदेश दिया गया।

error: Content is protected !!