ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ओखलकांडा। विश्व हिन्दू परिषद की ओखलकांडा इकाई में पहली बार भारी बरसात में भी लोगों ने दूर- दूर से आकर नाई ओखलकांडा में स्थापना दिवस मनाया।

वीएचपी के नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष करन पनेरू बताया कि पहाड़ों में हो रहे लव ज़िहाद, व लैंड ज़िहाद व हिन्दू धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए देंवेंद्र नयाल के मार्गदर्शन में ओखलकांडा में विश्व हिन्दू परिषद की नई इकाई गठित की गई है ।

वही आज विश्व हिंदू परिषद के 60 वें स्थापना दिवस के मौके पर नाई ओखलकांडा में हनुमान चालीसा पाठ के साथ भजन कीर्तन किया गया।

यह भी पढ़ें :  निकाय चुनाव से पहले मेयर और अध्यक्ष पद के आरक्षण पर आपत्तियों का अंबार

इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष निर्मल मटियाली , जिला मंत्री दीपक मेहता, जिला संयोजक लाखन मेहरा, जिला सह संयोजक नवीन जोशी व प्रखंड उपाध्यक्षा गंगा देवी , मंत्री गोपाल बिष्ट, सतसंग प्रमुख व सुरक्षा प्रमुख दीपक पनेरू सहित दूर-दूर से आये तमाम स्वयं सेवकों- सेविकाओं कमला, आशु, राकेश पनेरू , विक्की मटियाली, गिरीश पनेरू , त्रिलोक कोटलिया , नवीन जोशी, सहित अन्य लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस पहली बार ओखलकांडा में धूमधाम पूर्वक मनाया ।

error: Content is protected !!