ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के आदेशानुसार थाना अध्यक्ष महोदय तल्लीताल श्री रमेश बोरा द्वारा क्षेत्र अंतर्गत माल रोड में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया

जिसमें माल रोड पर गलत दिशा में तीव्र गति से वाहन चलाने में वाहन चालक मोहम्मद असद पुत्र शेरशाह निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश के वाहन संख्या यूपी 16ds 3305 को मुकदमा अपराध संख्या 3031 / 24 अंतर्गत धारा 3/181/ 184 /184 एफ /179(1) 39 /192/207 एमबी एक्ट में वाहन को मौके पर चीज कर चालान किया गया।

वह एक अन्य बाइकर्स मनोज सिंह नेगी पुत्र दीवान सिंह नेगी निवासी डीएसपी कैंपस तल्लीताल जो शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन संख्या uk04 टीवी 6692 को बिना डीएल बिना आरसी के चल रहा था

इंडिया होटल के पास पड़कर वाहन को मौके पर चीज कर वाहन चालक उपरोक्त मनोज नेगी को बाद मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा अपराध संख्या 3032/ 24 अंतर्गत धारा 3/181/196/ 192/ 190 (2 )/207 एमबी एक्ट में वहां चीज किया गया।

वह अभियुक्त मनोज नेगी उपरोक्त को अंतर्गत धारा 185/ 202 एमबी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कब्जा पुलिस लिया गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
error: Content is protected !!