ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मूल रूप से ओखलकांडा के लूगड निवासी भूपेंद्र चिलवाल ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में पाई सफलता

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मंत्री हरीश पनेरु पहुंचे भूपेंद्र चिलवाल के घर, माता-पिता व ओखलकांडा का नाम रोशन करने पर दी बधाई।

हरीश पनेरू ने कहा कि नैनीताल जिले के युवा दिन प्रतिदिन जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

इस मौकेेे पर हरीश पनेरू ने भूपेंद्र  व माता-पिता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया 

हल्द्वानी।  23 वर्षीय भूपेंद्र चिलवाल ने UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 2023 में आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में सफलता पाई है।

यह भी पढ़ें :  जब जब धरा पर पाप बढ़ता है तब तब दुष्टों का संहार करने अवतार लेते है भगवान - व्यास देव नीरज चंद त्रिपाठी

मूलरूप से  ओखलकांडा (लूगड़)  और वर्तमान में हल्द्वानी के फतेहपुर निवासी भूपेंद्र चिलवाल ने अपनी कड़ी मेहनत से हल्द्वानी के  साथ प्रदेश का भी  नाम  रोशन किया है।

भूपेंद्र के पिता गोपाल सिंह चिलवाल आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्द्वानी में तैनात है,  मां रेखा चिलवाल ग्रहणी और बड़ी बहन प्रतिभा चिलवाल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

घर पर भूपेंद्र और परिवार के लोगों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

घर पर माता पिता और बहन के सहयोग और स्कूल और कॉलेज के गुरुजनों के आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल किया।

इसके बाद भूपेंद्र ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। और कडी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य प्राप्त किया।

भूपेंद्र चिलवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़ी बहन और गुरुजनों को दिया है। भूपेंद्र का कहना है कि आपने जो चाहा है वो आपको मिलेगा। कड़ी मेहनत के साथ ध्यान केंद्रित करते हुए मेहनत करें एक न एक दिन जरूर सफलता मिलेगी।

भूपेंद्र ने बताया इस बड़ी सफलता को पाने के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया।

ड़ी बहन प्रतिभा के मार्गदर्शन, माता पिता के आशीर्वाद और खुद की मेहनत के दम पर भूपेंद्र ने घर पर रहकर ही तैयारी की।इस दौरान ऑनलाइन माध्यमों का सहारा लिया

पूरा चिलवाल परिवार उस शुभ दिन का इंतजार कर रहा है। जब भूपेंद्र दिल्ली में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर अपने नये भविष्य के सफर का शुभारंभ करेगा।

“नैनीताल न्यूज़ 24” की तरफ से ओखलकांडा के होनहार भूपेंद्र चिलवाल को उनकी इस सफलता पर ढेरों शुभकामनाए।

error: Content is protected !!