ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। बेतालघाट के भड़कीला  निवासी रूप सिंह बोहरा की पत्नी कमला देवी साम 3 बजे घर के कुछ ही दूर में घास काटने गयी थी।

अचानक कमला देवी पर बाघ ने हमला कर दिया, कमला देवी चिल्लाई तब साथ मे आयी महिलाओ ने बचाया।

महिला को तुरंत हॉस्पिटल रेफर किया गया।  यह घटना शाम 4 बजे की है। बाघ के आतंक से ग्रामीणों में भय व्याप्त है

खुकार बाग़ का आतंक भड़कीला (बेतालघाट )में लगातार  बढ़ता ही जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : पवन जाटव ने नेपाल निवासी द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने पर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
error: Content is protected !!