नैनीताल। बेतालघाट के भड़कीला निवासी रूप सिंह बोहरा की पत्नी कमला देवी साम 3 बजे घर के कुछ ही दूर में घास काटने गयी थी।
अचानक कमला देवी पर बाघ ने हमला कर दिया, कमला देवी चिल्लाई तब साथ मे आयी महिलाओ ने बचाया।
महिला को तुरंत हॉस्पिटल रेफर किया गया। यह घटना शाम 4 बजे की है। बाघ के आतंक से ग्रामीणों में भय व्याप्त है
खुकार बाग़ का आतंक भड़कीला (बेतालघाट )में लगातार बढ़ता ही जा रहा है।