ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के प्रयोगशाला कार्मिकों, पी. सी. पाण्डे और चंद्रावती ने विश्वविद्यालय-महाविद्यालय प्रयोगशाला कर्मी संघ, करनपुर देहरादून के आवाहन पर आज दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को भी लगातार पांचवे दिन भी काली पट्टी बांध कर अपनी 10 वर्ष से लंबित पड़े मांगों को तुरंत लागू करने को कहा।

जो निम्नलिखित है–
1- प्रदेश के महाविद्यालय विश्वविद्यालयों में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक संवर्ग कार्मिकों का पांच पदीय पदोन्नति ढांचा स्टाफिंग पैटर्न के आधार पर पुनर्गठित किया जाना।

2- प्रयोगशाला सहायकों की शैक्षिक योग्यता बढ़ाने एवम ग्रेड पे को उच्चीकृतऔर संशोधित करना ।

3 – प्रयोगशाला कार्मिकों का ग्रेड पे रुपया 2400 के संशोधन दिनांक 31 अक्टूबर 2013 का, 1 जून 2006 से लागू किया जाना ।

उपरोक्त मांगों के संदर्भ में प्रयोगशाला कार्मिक 30-09-24 से 05-10-2024 तक काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कर रहे हैं।

यदि उनकी मांगों को नहीं मानी जाती हैं तो प्रदेश के समस्त प्रगोगशाला सहायक 15/10/2024 को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें :  एनयूजे उत्तराखंड का राज्यस्तरीय महाअधिवेशन मार्च में होगा आयोजित -त्रिलोक चंद्र भट्ट
error: Content is protected !!