ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा के तहत ग्रुप सी पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 613 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसकी लास्ट डेट 7 नवंबर 2024 है।

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा.फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 7 नवंबर 2024 है। आवेदन पत्र में संशोधन 19 नवंबर से 28 नवंबर के बीच किया जा सकेगा.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21-42 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा इंटरव्यू के जरिए होगा. उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती के अलावा, राज्य में 751 अन्य पदों पर भी भर्ती हो रही है. इन पदों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट जैसे पद शामिल हैं. इन पदों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो 07 नवंबर 2024 तक चलेगी.

इन डेट्स को रखें याद

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 16 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 17 अक्टूबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2024
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की शुरुआत: 19 नवंबर 2024
करेक्शन की अंतिम तिथि: 28 नवंबर 2024

सबसे पहले आपको UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा.
होमपेज पर “उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती 2024” का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
अब आवेदन पत्र खोलें सभी जरूरी जानकारी भरें, जैसे कि आपका नाम, पता, शैक्षिक योग्यता अन्य विवरण.
मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें। (शुल्क की जानकारी आवेदन फॉर्म भरते समय मिलेगी.
आवेदन फॉर्म को जमा करने से पहले एक बार पूरी जानकारी को ध्यान से चेक कर लें.
फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए निकालकर रख लें।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक,नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता

You missed

error: Content is protected !!