ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर बाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में काली का अखाड़ा, शिव अखाड़ा, नासिक का बैंड, बग्गी पर भारत माता, गणेश, काली तांडव, वाल्मीकि डोला, हनुमान की झांकी, वाल्मीकि झांकी, नौ दुर्गा झांकी, राम दरबार, राधाकृष्ण झांकी में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। राहुल पुजारी ने वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
मान्यता है कि महर्षि वाल्मीकि ने ही तुलसीदास के रूप में पुनर्जन्म लेकर रामचरित मानस की रचना की थी।

हरी नगर क्षेत्र से स्थित मंदिर से ध्वज पूजन और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धार्मिक अनुष्ठान और कन्या पूजन के बाद

यह भी पढ़ें :  लालकुआं : लम्बे समय से फरार चल रहे 5 वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भव्य शोभा यात्रा निकल गई शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

शोभा यात्रा तल्लीताल हरी नगर से बाजार माल रोड होते हुए। नगर भ्रमण के बाद मल्लीताल स्थित वाल्मीकि आश्रम के समापन हुआ जहां भगवान वाल्मीकि कि पूजा अर्चना की गई।

शोभा यात्रा में महादेव ग्रुप अखाड़ा रामनगर के टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए व सुंदर झांकियां के बीच कलाकार में सुंदर प्रस्तुति दी।

वी स्टार्ट ग्रुप ने प्रसाद वितरण में अपना विशेष योगदान दिया जिसमें विकास मरदान, मुकेश मरदान, अनिल भारती, दिलीप भारती, विपिन सहदेव, ईश्वर द तिवारी, रोहित कैशलेस, राजाराम, पवन यादव, उमेश कुमार, निखिल प्रसाद, अरुण, मोहन नेगी, प्रांजल सहदेव, हरीश मनराल, दीपू बिष्ट,
वाल्मीकि समाज समिति नैनीताल के अध्यक्ष धीरज कटियार, सचिव संजय सिरोही, उपाध्यक्ष सतीश पवार, उपसचिव मोहित देनीवाल, कोषाध्यक्ष सुनील पवार, वाल्मीकि समाज के सरपंच, गिरीश भैया, पूर्व पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, गजाला कमाल, मोहन नेगी, भगवत रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, अरविंद पडियार, आनंद बिष्ट, मोहित साह, मोहित आर्य, पीके शर्मा, बहादुर सिंह बिष्ट, उमेश मिश्रा, कुंदन सिंह बिष्ट, सलमान जाफरी, के एल आर्या, वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष में मनोज कुमार पवार, मनोज बेदी, कमल कटियार, जगदीश भैया, राहुल पुजारी, धर्मेंद्र प्रसाद, दिनेश कटियार, सोनू सहदेव, विक्की सिलेलान, प्रदीप सहदेव, कमल सिलेलान अन्य लोग शामिल रहे।

इधर जिला प्रशासन संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल एसडीएम प्रमोद कुमार, थाना अध्यक्ष रमेश सिंह बोरा, सी सुनील कुमार, सी सतीश उपाध्याय, भावना बिष्ट, संदीप नेगी, अमित गहलोत, कॉन्स्टेबल धीरज कुमार, राजकुमार, सुरेश बहादुर थापा, मल्लीताल कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह, एसआई डी, एस मेहरा, जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहें।

error: Content is protected !!