ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में बी,डी पांडे हॉस्पिटल का 130 का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल का 130वां स्थापना दिवस जिला अस्पताल परिवार के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग के कुमाऊं मंडल के निदेशक डा.एन.एस.गुंजियाल व विशिष्ट अतिथि आशा फाउंडेशन की चेयरमैन आशा शर्मा रही।
इससे पूर्व स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ दोनों अतिथियों के साथ ही
जिला अस्पताल के मुखिया डा. तरुण कुमार टम्टा समेत वरिष्ठ चिकित्सक डा. महिमन सिंह दुगताल, ताल चैनल की एमडी ईशा साह, समाजसेवी डा. सरस्वती खेतवाल तथा दिवंगत दीपक बिष्ट की पत्नी शालनी बिष्ट ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा केक काटकर किया।

बता दें कि जिला अस्पताल का स्थापना दिवस मनाने की परंपरा की नैनीताल में शुरुआत बीते कई वर्षो से दिवंगत दीपक बिष्ट की ओर से ही की गयी थी,जिसके बाद अब पिछले दो वर्षो से दिवंगत दीपक बिष्ट की पत्नी शालनी बिष्ट तथा जिला अस्पताल परिवार इस स्थापना दिवस कार्यक्रम को आयोजित करता आ रहा है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मंडलीय स्वास्थ्य निदेशक डा. एन.एस. गुंजयाल ने कहा कि जिला अस्पताल ने अपनी स्थापना के 130 वर्ष पूरे कर लिए हैं।इन वर्षो में जिला अस्पताल ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

इन उपलब्धियों को हासिल करने में जिला अस्पताल परिवार का पूरा सहयोग रहा है। वर्तमान में भी मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने में अस्पताल परिवार पूरी तनमयता से कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला अस्पताल में डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ की कमी को पूरा किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि स्थापना के बाद से लेकर अब तक जिला अस्पताल ने मरीजों की सेवा करने के साथ ही समाजिक कार्यक्रमों में प्राथमिकता से अपनी भागीदारी निभायी है जो वाकई काबिले तारिफ है।

इससे पूर्व जिला अस्पताल के मुखिया व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने सभी अतिथियों,अस्पताल परिवार व आमंत्रित जनों का स्वागत कर उन्हें स्थापना दिवस की मुबारकबाद दी।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. नरेंद्र सिंह रावत, डॉ. मोनिका कांडपाल,डॉ.अनिरुद्ध गंगोला,डॉ.सुधांशु सिंह,डॉ. दीपिका लोहनी,डा.हर्षवर्धन पंत,डॉ.देवाशीष,डॉ. गरिमा कांडपाल, डां. नेहल रतन, डॉ. आरुषि गुप्ता, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, डी.एस. गंगोला,रजनीश मिश्र, जितेश कुमार,मेटर्न शशि कला पांडे,शिवांगी,रजनीश श्रीवास्तव,रितु,सुषमा,जानकी कनवाल, भारती रस्तोगी, जानकी रावत, महबूब हुसैन तथा सूरज बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में पीएमएस डा.टम्टा ने सभी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें :  पहाड़ के जल स्रोतों में बाहरी बिल्डरों का कब्जा, ग्रामीण पानी को तरसे
error: Content is protected !!