नैनीताल के हरमिटेज सभागार में बच्चों को नशे से मुक्त संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा व एसपी क्राइम हरबंस सिंह रहे
रिपोर्ट गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। हरमिटेज सभागार में बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर पेरेंट्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोशिएशन द्वारा सेमीनार का आयोजन किया गया।
सेमीनार का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बढ़ती नशे की लत को रोकने और जागरूक करने के उद्देश्य से डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने नशे से बौद्धिक क्षमता के साथ ही स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर से अवगत कराया।
नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
पेरेंट्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया सेमीनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देने के साथ ही उन्हें नशे से दूर रखने का प्रयास है ताकि वे अपने भविष्य को सवारने के साथ ही देश निर्माण में अपना योगदान दे सके।
वही सेमीनार में प्रतिभाग करने पहुचे छात्र छात्राओं का कहना है इस तरह के आयोजनों से खासकर युवाओ को काफी फायदा पहुँचेगा। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा व एसपी क्राइम हरबंस सिंह रहे।
वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा ने छात्रों के ऊर्जावान समूह को प्रेरित करने वाले संदेश दिए। और अपने व्यक्तिगत जीवन के सबक तथा अपने लक्ष्यो तक पहुंचने के दौरान आने वाली चुनौतियों को साझा किया।
कहा कि अपने फ्यूचर को और बेहतर बनाने की सोचो कभी हार नहीं माननी चाहिए। बार-बार कोशिश करनी चाहिए।एस पी क्राइम हरबंस सिंह ने कहा काफी सारी बातें हल्द्वानी के बच्चों से मेरी बात हुई है। नैनीताल में सी आर एस टी इंटर कॉलेज में प्रोग्राम था पार्टिसिपेट किया था यहां बहुत अच्छी हाल है।
हमारे कहने से हमारी बात करने से मेरा लेक्चर कहे या बेख्यान या कुछ भी कहे एक बच्चे पर भी फर्क पड़ता है। मेरे लिए पॉजिटिव हैं। पूरे समाज के लिए अच्छी बात है। मानसिक लचीलापन बनाना और समाज में गलत चीजों को नहीं करने का विवेक उनके भाषण का मुख्य विषय था।
इस दौरान वर्ष पत्रिका अफजल हुसैन फौजी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा नशा एक बुरी लत है इससे दूर रहना चाहिए सबसे बड़ा अपना आदमी बाल को मजबूत करना चाहिए।
बुरी संगत से दूर होना चाहिए अफजल फौजी ने बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने लक्ष्य से संघर्ष किया और अधिक मजबूत तथा सफल होकर उसे बाहर निकले बच्चों को अच्छे भविष्य के बारे में सोचना चाहिए
सेंट मैरिज पढ़ने वाली छात्रा हमना ने कहा की उनको इसके बारे में पता होना चाहिए इससे क्या होता है। और क्या क्या हो सकता हैं। और उनकी हेल्थ क्या इफेक्ट होंगे बच्चों के पेरेंट्स को भी बताना होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखने को मिला। नशे से दूर होना कुछ अच्छे काम करना इसके साथ और अपने मां-बाप का नाम रोशन करना।कार्यशाला का समापन चित्रकला प्रतियोगिता के साथ हुआ जिसमें 13-16 और 17-21 आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के विषय थे नशे के खिलाफ युवा सशक्तिकरण और नशा मुक्त समाज रहा। प्रतियोगिता के 13-16 वर्ग के विजेता प्रथम पुरस्कार सनवाल स्कूल के प्रियांशु तपोवर्द्धन ,द्वितीय पुरस्कार भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के गर्वित नेगी,तृतीय पुरस्कार बीएसएसवी दीया आगरी वही 17-21 आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार सेंट जेवियर्स स्कूल से विपिन चंद्रखंक्रियाल,द्वितीय पुरस्कार सनवाल स्कूल से हबीबा सिद्दीकी, तृतीय पुरस्कार बीएसएसवी से विनीता टम्टा को मिला।
इस दौरान कार्यक्रम में एनपीसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव शेली सूरी कृष्णानी, कोषाध्यक्ष निवेदिता मेहरोत्रा , निर्णायक डॉ. रीना सिंह, प्रो. अशोक कुमार, कुमकुम शर्मा,एकता जोशी, सबीहा हुसैन, सुविद्या कुमार, नेहा छाबड़ा, पुरूषोत्तम कृष्णानी, कृपा कुरुविला प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. रीना सिंह, एसोसिएट प्रो. ललित तिवारी रहें।