रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत में नौवें आयुर्वेद दिवस – 2024 के अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डॉ. वी. बी कुमावत, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) के मार्गदर्शन में डॉ. हरित कुमारी, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) द्वारा ‘‘कार्यस्थल पर स्वस्थ परिवेश” विषय पर बहिरंग अनुभाग में आये हुए रोगियों, प्रदर्शनी में आये आगन्तुको तथा संस्थान के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के समक्ष व्याख्यान दिया गया।
इसी के साथ संस्थान द्वारा आयुर्वेदिक आहार प्रतियोगिता का शीर्षक ‘‘स्वास्थ्य के लिए पारंपरिक आहार‘‘ आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
जिनके द्वारा आयुर्वेदिक एवं पारंपरिक आधार पर विभिन्न व्यजनों को बनाने की विधि के साथ लाभों को भी प्रदर्शित किया गया।
इस दौरान संस्थान के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित लगभग 46 लोगों ने प्रतिभाग कर उत्साह पूर्वक प्रदर्शनी में लगाये गये सैल्फी प्वाइंट पर सैल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड की गई।