ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

SSP NAINITAL का हार – जीत की बाजी लगाने वालों पर कड़ा रुख*

नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

जगह- जगह छापेमारी कर जुए के 4 अड्डों से 20 जुआरी/सट्टेबाज गिरफ्तार लाखों रुपए बरामद

SOG/हल्द्वानी की संयुक्त टीम, वनभूलपुरा, लालकुआ और कालाढूंगी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,52 ताश पत्तों संग 3,62,140 रूपये बरामद

कोतवाली हल्द्वानी

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहलाद नारायण मीणा द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक  नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस द्वारा दिनांक 25/10/2024 की चैंकिग के दौरान दुकान न0 65 चौकी मण्डी क्षेत्र से 07 जुआरिओं को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये ताश के 52 पत्तो सहित कुल 2,05,110 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी –

1- शुभम तेजवानी पुत्र लक्ष्मण दास देजवानी निवासी गोल्डन फर्नीचर के पास बरेली रोड हल्द्वानी उस 31 वर्ष,
2- हुकुम सिह 5/0 मिठ्ठूलाल सिंह निवासी हडिया थाना अजीम नगर जिला रामपुर 29 वर्ष,
3- मुकेश मौर्य पुत्र शिम्भु दयाल निवासी विठॉरिया न० 1 गौ धडा PS मुखानी जिला नैनीताल उस 40 वर्ष,
4- संजीव कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी जीतपुर नेगी रामपुर रोड हल्द्वानी उम्र 32 वर्ष
5- देवीदास पुत्र राम प्रकाश विठौरिया न० 1 गाँ धड़ा PS मुखानी जिला नैनीताल उस 37 वर्ष
6- सोमपाल पुत्र नन्द किशोर निवासी ढकिया थाना देवरनिया जिला बरेली हाल चौफुला चौराहा मुखानी हल्द्वानी उस 24 वर्ष
7- अंकित जायसवाल पुत्र लालता प्रसाद निवासी वार्ड न0 58 तीनपानी हल्द्वानी जिला नैनीताल उम 32 वर्ष

बरामदगी-
2,05,110 रुपऐ मय ताश गड्‌डी

वनभूलपुरा थाना

आज दिनांक 26 /10/2024 को पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में गौजाजाली आम का बगीचा में 8 जुआरियों काे गिरफ्तार कर 1,40,150 रुपए बरामद कर थाने पर जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

1. सलीम पुत्र अब्दुल गफ्फार सैफी निवासी आम का बगीचा थाना बनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष
2. साकिब पुत्र नफीस अहमद निवासी गोलचा कंपाउंड थाना बनभूलपुरा उम्र 31 वर्ष
3. अमृतपाल पुत्र होरीलाल निवासी गोविंदपुर गढ़वाल थाना मुखानी उम्र 30 वर्ष
4. देवेंद्र पाल पुत्र चनी राम निवासी अर्जुनपुर गोरा पड़ाव थाना हल्द्वानी उम्र 77 वर्ष
5. शंकर पुत्र रामलाल निवासी आम का बगीचा थाना बनभूलपुरा उम्र 54 वर्ष
6. जावेद पुत्र जाकिर हुसैन निवासी सनी बाजार रोड थाना वन भूलपुरा उम्र 28 वर्ष
7. शाकिर पुत्र जमील अहमद निवासी आम का बगीचा थाना वन भूलपुरा उम्र 25 वर्ष
8. राजेश गुप्ता पुत्र बालक राम गुप्ता निवासी चौधरी कॉलोनी थाना बनभूलपुरा उम्र 44 वर्ष

बरामदगी

1,40,150 रुपए 52 ताश पत्ते

कोतवाली लालकुआ

 लालकुआं पुलिस का जुए के अड्डों में छापेमारी, कुल 4 जुआरियों को किया गिरफ्ता

 दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं  के नेतृत्व में उ.नि. गौरव जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनाक 25/10/2024 को दौराने चैकिंग डूंगरपुर कांडपाल कालोनी के पास हल्दूचौड़ में जुआ खेलने वाले  4 लोगों को गिरफ्तार कर थाना लालकुआं में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजिकृत कराया गया।

गिरफ्तारी –
1- केतन सिजवाली पुत्र गणेश सिजवाली निवासी डूंगरपुर हल्दूचौड़ लालकुआं
2- सावन पथनी पुत्र दीवान सिंह निवासी गोपीपुरम हल्दूचौड़ लालकुआं
3- नीरज कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी दीना हल्दूचौड़ लालकुआं
4- बसन्त बल्लभ जोशी पुत्र नंदा बल्लभ जोशी निवासी D क्लास हल्दूचौड़ लालकुंआ

बरामदगी-
14320 रूपये व 52 तास के पत्ते

थाना कालाढूंगी-

सट्टेबाजी के रहे एक व्यक्ति को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग रामलीला ग्राउण्ड के पास कालाढूंगी से अभियुक्त इसरार अहमद उर्फ छुटकन पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी वार्ड न0 3 थाना कालाढूगी जनपद नैनीताल को कुल 2560/- रूपये व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 111/2024 धारा 60 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी
2560/- रूपये सट्टा पर्ची

यह भी पढ़ें :  राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार गिरिजा पांडे विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
error: Content is protected !!