ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल/ओखलकांडा। ग्रामप्रधानों व बीडीसी मेंबरों ने न्याय पचायत डालकया में नवनियुक्त पशुधन प्रसार अधिकारी के स्थानातरण निरस्त करने की भीमताल विधायक से मांगी की है।

उन्होंने बताया कि पिछले विगत 3 वर्षों से न्याय पंचायत डालकन्या जिसमें की 10-12 ग्राम पंचायत का आती है।

पशु अस्पताल का कोई कर्मचारी नहीं है। पिछले छ: माह में पशुधन प्रसार अधिकारी की नियुक्ति हुई परन्तु विभागीय आदेश में छः माह में स्थानांतरण हो गया है। 

 जिससे क्षेत्र में स्थानीय लोगों व जनता में परेशानी व आक्रोश है इतनी जल्दी स्थानानंतण करने का आदेश से लोगों मे नाराजगी है।

ग्राम प्रधान व बीडीसी मैबरों ने भीमताल विधायक से आग्रह किया है कि उक्त स्थानांतरण को रुकवाने का कष्ट करें।

इस दौरान निर्मल मटियाली अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन, शिव सिंह मटियाली ग्राम प्रधान मटेला, सुनीता देवी ग्राम प्रधान डालकन्या, मुन्नी देवी क्षेत्र पंचायत मटेला, हेमा देवी कुण्डल ग्राम प्रधान, समेत कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
error: Content is protected !!