ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा भवन निर्माण के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ओखलकांडा मंडल अध्यक्ष मदन परगाॅई ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन परगाॅई ने जिला शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चन्द को ज्ञापन सौंपकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा में भवन निर्माण या 2 अतिरिक्त कक्ष बनवाने को लेकर ज्ञापन दिया।

मदन परगाॅई ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा का भवन वर्ष 2009 – 10 में आई आपदा से पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया था,
अभी एक अतिरिक्त कक्ष में जूनियर हाईस्कूल टांडा की कक्षाएं चलती हैं।

बिल्डिंग ना होने से बच्चों को एक ही कक्षा में पढ़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
मदन परगाॅई ने कहा कि यथाशीघ्र या तो दो अतिरिक्त कक्ष दिए जाएं या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांडा को भवन दिया जाए ।
ताकि बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके ।इस दौरान सरपंच वारीगूठं हेम वारियाल साथ रहें

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर ने देखी नेशनल गेम्स की तैयारी
error: Content is protected !!