ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उच्च न्यायालय में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मंनोज कुमार तिवारी के साथ अन्य न्यायाधीशों ने टेबल टेनिस में अपना हाथ आजमाया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मंनोज कुमार तिवारी के साथ अन्य न्यायाधीशों ने टेबल टेनिस खेल में अपना हाथ आजमाया।

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने टेबल टेनिस.प्रतियोगिता आयोजित की है।

यह भी पढ़ें :  मार्चुला में हुए सड़क दुर्घटना में युवक ने की घटिया हरकत, आरोपी गिरफ्तार

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सभागार में आज स्वर्गीय वरिष्ठ अधिवक्ता एन.बी.तिवारी मैमोरियल टेबल टैनिस प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंचे न्यायाधीशों ने पहले टी.टी.के खेल में खुद हाथ आजमाएं। स्ट्रेस बस्टर के रूप में पहचाने जाने वाले इस खेल में पहले सिंगल्स में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मंनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा के बीच दोस्ताना मुकाबला हुआ।

इसके बाद न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल के मध्य मुकाबला हुआ। डबल्स में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मंनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल व न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित के बीच डबल्स दोस्ताना मुकाबला हुआ।

सभी न्यायाधीशों के खेल को देखकर साफ झलकता था कि वो पहले खिलाड़ी रहे होंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता और बार काउंसिल अध्यक्ष डा.महेंद्र सिंह पाल, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष डी.एस.मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता एम.सी.कांडपाल, राजेन्द्र डोभाल, अधिवक्ता सौरभ अधिकारी, अंजली भार्गव, सिद्धार्थ साह, भूपेंद्र प्रसाद, सोनिया चावला, टी.पी.एस.टाकुली, विजय सिंह पाल, संदीप तिवारी आदि मौजूद रहे।

आयोजक समिति के सय्यद नदीम ‘मून’ ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में खेली जा रही है। इसमें, महिला, पुरुष ओपन और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

You missed

error: Content is protected !!