हल्द्वानी। विधायक सुमित प्रदेश में राज्य सरकार पर जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि सरकार ने जिला पंचायत के अध्यक्ष को ही प्रशासक बनना था तो ब्लॉक प्रमुखो में क्या कमी थी? या प्रधानों को भी प्रशासक क्यों नहीं बनाया गया?
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि यह सोचे समझे षड्यंत्र के तहत सरकार द्वारा किया गया काम है। और यह गलत परंपरा भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गई है।
क्योंकि ज्यादातर जिला पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। इसीलिए पूरे प्रदेश के जनप्रतिनिधियों में इस सरकार के खिलाफ रोश व्याप्त है।